भाकियू अराजनैतिक की 50 लोगों ने ली सदस्यता
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के द्वारा चलाए जा रहे नए सदस्यता अभियान के तहत रविवार को हापुड़ जिले में जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में 50 नए लोगों संगठन की सदस्यता ग्रहण की।सभी ने गन्ना भुगतान व चकबंदी तथा बिजली विभाग व किसानों की आदि समस्याओं व किसानों के शोषण के खिलाफ मजबूती व ईमानदारी से लड़ने का संकल्प लिया।संगठन का हापुड़ जनपद में एक हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में भाकियू अराजनैतिक का एक लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है।इस अवसर पर सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष रूपराम सिंह, मनोज कुमार, रिंकू हूण, एसी ठेकेदार, अरूण, सुनील, ओमकार, सरदार , अरूण त्यागी आदि।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586