
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईंट भट्टे कारोबारी जीएसटी विभाग की रडार पर हैं। हापुड़ और गाजियाबाद के दो ईट भट्टों पर लाखों का माल सील किया गया है। हापुड़ में प्रधान भट्टा कंपनी के रिटर्न की जांच में पता चला कि वर्ष 2022-23 में फर्म द्वारा 51 लाख को कोयले की खरीद की गई जबकि ईटों की बिक्री मात्र 6. 05 लाख रुपए घोषित की गई। वर्ष 2023-24 में भी मात्र 17 लाख की ईंटों की बिक्री घोषित की गई जबकि मौके पर 25 लाख ईंटों का स्टॉक और 7 टन कोयले का स्टॉक मिला। आपको बता दें कि लेखा पुस्तकों में दर्ज न होने के कारण समस्त स्टॉक को सीज करते हुए टैक्स और पेनल्टी का आकलन करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के साथ गाजियाबाद में भी ईंट-भट्टों पर कार्रवाई की गई है। राज्य कर विभाग जोन दो के अपर आयुक्त ग्रेड एक दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार ने भट्ट व्यवसायियों के लिए कर भुगतान की सबसे सरल योजना के रूप में निर्माता व्यापारी समाधान योजना दी है लेकिन कुछ लोग टैक्स चोरी कर रहे हैं। गाजियाबाद के नगला फिरोज मोहनपुर में अपंजीकृत ईंट भट्टे पर जीएसटी चोरी पकड़ी गई है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700