हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाने वाले 543 लाभार्थियों की अब जांच होगी। घर-घर जाकर टीमें सत्यापन करेंगी और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। समाज कल्याण विभाग से लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है।
दरअसल पहले श्रम विभाग की सामूहिक विवाह योजना में जिले में फर्जीवाड़ा निकल चुका है और कई लोगों से वसूली भी की जा रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि जिले में पात्रों को ही योजना का लाभ दिया गया है। शासन के निर्देशों का पालन कर सत्यापन कराया जाएगा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586