6 साल की बालिका की हत्या की गुत्थी सुलझाने पर पुलिस सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बहादुरगढ़ के गांव जखैडा रहमतपुर में हुई छह वर्षीया मासूम बच्ची काव्या की निर्मम हत्या की घटना का 24 घंटे में खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जनपदीय फॉरेंसिक टीम व थाना बहादुरगढ़ पर तैनात महिला आरक्षी रेखा काम्बोज को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।यह सम्मान पाकर पुलिस कर्मी प्रसन्न है।
बता दे कि ग्राम जखैडा रहमत पुर में एक महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर काव्या की हत्या कर शव को घर के पास ही एक खंडहर में छिपा दिया था।पुलिस ने तत्परता के साथ शव बरामद कर हत्या से पर्दा उठा दिया और आरोपी मां सुलेखा व उसके प्रेमी भतीजे अंकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878