हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस व वन स्टॉप सेंटर की टीम ने हैंडलूम नगरी पिलखुआ में बालश्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर 6 बालश्रम को मुक्त कराया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी।
थाना एएचटीयू व वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना पिलखुवा क्षेत्र में दुकानों पर काम कर रहे 06 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं दुकान मालिक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।टीम ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यवसायी अपने ठिकानों पर बालश्रम न रखें वर्ना कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया कि बाल श्रम अभियान के जून माह में 35 बालश्रम मुक्त कराए गए।
हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS: 6396676540
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि