हथियार रखने पर 6 माह का कारावास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड न्यायालय ने हथियार रखने के एक आरोपी को छह माह कारावास व पांच सौ रुपए अर्थ दंड की सजा दी है।
हापुड पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए एक अभियुक्त को 06 माह के कारावास व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया है।आरोपी हापुड की मोती कालोनी का अमन उर्फ शाहरुख है।अभियुक्त जेल में है।