हथियार रखने पर 6 माह की सजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): न्यायालय ने हथियार रखने पर पिलखुवा के एक बदमाश को दोषी मानते हुए 6 माह का कारावास व 5 सौ रुपए के अर्थदंड की सजा दी है। आरोपी थाना पिलखुवा के मौहल्ला गढ़ी का सलमान है। पिलखुवा पुलिस ने हथियार के साथ गत वर्ष पकड़ा था।