ग़ाज़ियाबाद में हापुड़ की 6 शिक्षिकाएं सम्मानित






Share

ग़ाज़ियाबाद में हापुड़ की 6 शिक्षिकाएं सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): शिक्षकों के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए रोटरी क्लब ऑफ ग़ाज़ियाबाद हेरिटेज और रोटरी क्लब ऑफ ग़ाज़ियाबाद हिंडन ने द गुरुकुल स्कूल ग़ाज़ियाबाद में गुरु वंदनम समारोह का आयोजन किया ।समारोह में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की निस्वार्थ सेवा को मान्यता दी जो अनगिनत युवा मनों के भविष्य को आकार देते हैं ।समारोह में अनेक शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया जिन्होंने छात्रों के जीवन पर गहरा और स्थाई प्रभाव छोड़ा है ।
इस अवसर पर हापुड़ जिले की 6 शिक्षिकाओं डॉ० रेणु देवी स.अ.प्राथमिक विद्यालय नवादा, श्रीमती शाज़िया गुल उस्मानी स.अ.उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेहपुर कोटला,श्रीमती जयश्री स.अ.प्राथमिक विद्यालय हावल ,श्रीमती शीतल सैनी स.अ प्राथमिक विद्यालय मोडी, प्रतिस्ठा सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय भूडीया , पारुल प्रियम स.अ. प्राथमिक विद्यालय नंगला छज्जू को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त गौरैया बचाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए टीम गौरैया की उड़ान से डॉ. रेणु देवी व शीतल सैनी द्वारा मुख्य अतिथि को गौरैया का घर भेंट किया गया।
डॉ. रेणु देवी ने अपनी स्वरचित कविता “मनोकामना”का सस्वर प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि प्रशांत राज और सुश्री मुक्ता शर्मा थी।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ऊर्जा और एवं गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोपाल रहे। कार्यक्रम के संयोजक विजय नामदेव जो DLCC 2024-25 द्वारा आयोजित कराया गया।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    समाज सेवा को समर्पित महिलाओं का सम्मान

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : लायनैस क्लब हापुड़ सैंट्रल के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में समाज के प्रति समर्पित महिलाओं को सम्मानित किया गया।      संस्था के अध्यक्ष आराधना वाजपेयी ने कहा कि समय के परिवर्तन के साथ-साथ महिलाओं की कार्यप्रणाली और उनके आचरण में भी भारी बदलाव आया है। महिलाएं घर की चार दीवारी से निकल कर समाज के प्रति समर्पित रहकर समाज सेवा कार्य कर रही है और असम्भव को सम्भव बना रही है। ऐसी नारी शक्ति का आज सम्मान करते हुए संस्था स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। ऐसी महिलाओं की कार्यप्रणाली अन्य के लिए अनुकरणीय है। समारोह में अतिथियों ने डा.विमलेश शर्मा, साहित्यकार ममता लड़ीवाल, डा.पूनम ग्रोवर, पूजा महेश, संगीता बंसल, डीआईओएस निशा अस्थाना को सम्मानित किया गया।         सम्मानित महिलाओं ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह नारी समाज के लिए प्रसन्नता की बात है कि आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में समर्पण भाव से कार्य करते हुए कीर्ति मान स्थापित कर रही है और वे प्रशंसा की पात्र बनी है। इस अवसर पर शालू गोयल, दीपशिखा गर्ग, रेनू त्यागी, शिल्पा त्यागी, पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।हापुड़ में सम्मानित महिलाएं। (छाया:सीमन) Related posts:ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत16 वर्षीय किशोरी का अपहरण, मामले में मुकदमा दर्जलाश मिलने से मची अफरा-तफरी, हुई पहचानOriginally posted 2020-02-24 13:09:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!