हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के हापुड़ बाईपास पर स्थित बुलंदशहर कट के पास उस दौरान एक चलती बस में चीख पुकार मच गई जब बस ने आगे चल रहे ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बस में सवार 60 यात्रियों में से आठ गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मौके पर मौजूद अन्य घायलों का चिकित्सक की टीम बुलाकर उपचार कराया। पुलिसकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी यात्रियों की सेवा में लग रहे और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए अन्य बसों में बैठाया।
बस में सवार थे 60 यात्री:
थाना हाफिजपुर के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार की देर रात 60 यात्रियों से भरी एक बस हरदोई से गुड़गांव की ओर जा रही थी। जैसे ही बस बुलंदशहर कट के पास पहुंची तो उसने आगे चल रही ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय गुप्ता:
सूचना मिलने पर हाफिजपुर प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में सवार घायलों का हाल जाना जिनमें सवार आठ घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया। चोटिल हुए यात्रियों का उपचार कराया। वहीं यात्रियों को अन्य वाहनों की मदद से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इसके बाद सभी ने पुलिस का आभार जताया।
घायलों की सूची:
सड़क हादसे के दौरान निम्न यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
1- सत्येंद्र कुमार पुत्र रामाधार, निवासी पेठापुर हरदोई
2- आविद पुत्र अख्तर, नि. असकजपुर थाना दिधोली जिला अमरोहा
3- 38 वर्षीय नीलम पत्नी आनंद, नि. शाहवाब हरदोई
4- सात वर्षीय ध्रुव पुत्र आनन्द, नि. शाहाबाद हरदोई
5- राजीव कुमार पुत्र रामपाल, निवासी कुशवाहा हरदोई
6- 53 वर्षीय रामाधार पुत्र बलवंत
7- शिल्पी पत्नी सतेन्द्र
ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा
https://ehapurnews.com/hapurs-oyo-hotel-becomes-den-of-debauchery/
स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ
9818848419
समय:
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।
Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।