हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 64 गांव का विकास करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की विकास निधि से होगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले इस विकास के लिए तीनों विधायकों ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्ताव भेज दिया है। शासन से पहले ही वित्तीय बजट मिल चुका है।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए थे। हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने 32 गांव में सीसी सड़क निर्माण, अंत्येष्टि स्थल आदि कार्य के प्रस्ताव दिए हैं। धौलाना विधायकधर्मेश सिंह तोमर ने 14 ग्राम पंचायतों में सीसी सड़क, नाला, खड़ंजा, शमशान टीन शेड कराने के प्रस्ताव दिए हैं जबकि गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने 18 गांवों में खड़ंजा निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग आदि के प्रस्ताव दिए हैं। एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214