हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार को कोरोना के सिर्फ 66 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों से स्वास्थ्य विभाग बेहद चिंतित है। ऐसे में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा शनिवार को सिर्फ 66 रह गया। हालांकि यह नंबर भी अपने आपमें काफी बढ़ा है। ऐसे में सावधानी बेहद जरुरी है। शनिवार को मिले मरीजों का विवरण इस प्रकार है: हापुड़ में छह, पुलिस लाइन हापुड़ में नौ, शुगर मिल धौलाना में एक, गढ़ में एक, होली मौहल्ला गढ़ में एक, लुहारी गढ़ में एक, मानक चौक गढ़ में दो, उपाधाय्य नगर गढ़ में दो, दरगाह शरिफ गढ़ में दो, भट्टियाना गढ़ में एक, एसडीएम कोर्ट गढ़ में एक, धौलाना में तीन, न्यू पन्नापुरी हापुड़ में एक, प्रीत विहार हापुड़ में एक, इंद्रलोक कालोनी गढ़ में एक, छोटा बाजार गढ़ में एक, गढ़ में दो, गडावली गढ़ में दो, सपनावत में एक, हसनपुर धौलाना में एक, पिपलैड़ा धौलाना में एक, ननदपुर धौलाना में एक, मौहल्ला चौधरियान गढ़ में एक, आरपीएफ चौकी गढ़ में एक, बुलंदशहर रोड आवास विकास कालोनी हापुड़ मे एक, न्यू शिवपुरी हापुड़ मे एक, मोती गंज कालोनी हापुड़ में एक, पक्काबाग हापुड़ में एक, राधापुरी हापुड़ में एक, श्रीनगर हापुड़ में एक, आवास विकास कालोनी मेरठ रोड हापुड़ मे एक, असौड़ा में एक, रेलवे रोड हापुड़ में एक, दादाबाड़ी हापुड़ में एक, शांति विहार हापुड़ में एक, मौहल्ला ठाकुरद्वारा गढ़ में एक, गांधी गंज में एक, सीएचसी हापुड़ में दो, सर्राफा बाजार हापुड़ में दो, सर्वोदय नगर गांधी बाजार हापुड़ में एक, मेरठ रोड हापुड़ में दो, मंडिया पुस्तला हापुड़ में एक, माता मौहल्ला हापुड़ में एक।
हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249
