7.33 लाख अल्प्राजोलम गोलियों के साथ हापुड़ निवासी समेत पांच दिल्ली में गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ ने नींद की गोलियों का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी की पहचान हापुड़ निवासी प्रमोद कुमार के रूप में हुई है जो कि पहले एमआर रह चुका है। आरोपियों के पास से पुलिस को 7.33 लाख अल्प्राजोलम गोलियां व वारदात में इस्तेमाल दो कार बरामद हुई है।
आपको बता दें कि उत्तरी पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त डॉ जाय टिर्की ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि एक गिरोह नींद की अल्प्राजोलम गोलियों का अवैध कारोबार कर इसे नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसके बाद इंस्पेक्टर राहुल अधिकारी, एसआइ सुखबीर, सुशील रावत की एक टीम बनाई। टीम ने सोनिया विहार में टोल के पास अपना जाल बिछाया। जिसके बाद पुलिस ने नींद की गोलियों का अवैध कारोबार कर रहे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। इन गिरोह में एक आरोपी हापुड़ निवासी प्रमोद कुमार पहले एमआर रह चुका है। पुलिस ने गाड़ी से चेकिंग के दौरान दो युवकों को दबोचा जिनके नाम राहुल और जगदीश हैं जिनकी निशानदेही पर पुलिस प्रमोद और प्रेमचंद तक पहुंची। पुलिस ने आखिर में गिरोह के सरगना संजीव कुमार को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मावली में कार्रवाई करते हुए कुल मिलाकर राजीव निवासी बुलंदशहर, लोनी निवासी राहुल पाल और जगदीप, हापुड़ निवासी प्रमोद कुमार प्रेमचंद को गिरफ्तार कर लिया।
हापुड़ में खुल गई है आर्यन गेटवेज़ शूटिंग रेंज : 7668494749