सिम्भावली के गांव डिबाई में हुए संघर्ष में 7 गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना सिम्भावली के अंतर्गत 3 मई की शाम को गांव डिबाई में दो पक्षों में हुए सशस्त्र संघर्ष के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार थाना सिम्भावली के गांव डिबाई में पशु बांधने व चारपाई बिछाने को लेकर दो पक्षों में सशस्त्र संघर्ष हो गया। प्रारम्भ में दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट व संघर्ष में बदल गई। संघर्ष के दौरान लाठी-डंडों, ईंट व पत्थरों का खुल कर प्रयोग हुआ और गांव में भगदंड मच गई। संघर्ष के दौरान छह लोग चोटिल हो गए। इस सिलसिले में पुलिस रिपोर्ट में 10 लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना सिम्भावली पुलिस ने गांव डिबाई के एक परिवार के मुनकाद, अफजाल, अल्ताफ, हलीम, सद्दीक, अब्दुल्ला व हबीब को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अन्य नामजद आरोपी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो को जेल भेज दिया है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन : नगर सेवक सुनील गर्ग
हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए