71 योग केन्द्रों का हुआ सामूहिक उद्घाटन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तरप्रदेश में सोमवार को 71 निःशुल्क योग केन्द्रों का उद्घाटन किया गया।इन केन्द्रों में लगभग 2800 छात्र योग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
हापुड़ जिले में लिटिल जेम्स इंडिया एकेडमी जूनियर हाई स्कूल हापुड़ केन्द्र पर अखिलेश कुमार केन्द्राध्यक्ष की देखरेख में योगाचार्य राहुल कुमार भारती प्रशिक्षक के द्वारा योगकेन्द्र का उद्घाटन किया गया।
संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव व योजना के सर्वेक्षक महेन्द्र पाठक ने सत्र के शुभारम्भ में सभी प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगविद्या हम सभी को स्वस्थ रखते हुए जीवनशैली को परिवर्तन करने की क्षमता रखती है। इन केन्द्रों का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ धनोपार्जन का भी अवसर प्रदान करना है। संस्थान के प्रशिक्षण समन्वयक दिव्यरंजन ने इस कार्यक्रम में सभी को दिशा निर्देश देते हुए सकुशल कक्षाएँ चलाने के लिए निर्देश दिया एवं सभी शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यालयीय पत्रव्यवहार व वृत्तविषयक निर्देश श्री शिवम गुप्ता ने दिए।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र, डा. जगदानन्द झा, भगवान सिंह चौहान, प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठानी, समन्वयिका राधा शर्मा, अनिल गौतम, नितेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र तिवारी, पूनम मिश्रा, शान्तनु मिश्र, ऋषभ पाठक सहित सभी 71 केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, संचालक, प्रशिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा
https://ehapurnews.com/hapurs-oyo-hotel-becomes-den-of-debauchery/
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483