हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। विभिन्न स्कूलों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। साथ ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
देश की आजादी का 78 वां राष्ट्रीय उत्सव हापुड़ के ब्रजघाट में स्थित महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में भी हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी नितिन जैन स्कूल प्रबंधन के साथ ध्वजारोहण कर अमर बलिदानियों को याद किया। इसके बाद समाजसेवी नितिन जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तो वहीं स्कूल के विद्यार्थियों ने भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमारे देश की स्वतंत्रता की गाथा को समर्पित है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिशंकर शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। स्वतंत्रता का यह सफर आसान नहीं था। हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया, बलिदान दिया और बहुत कष्ट सहन किए ताकि हमें स्वतंत्रता प्राप्त हो सके। भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद और अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन को देश की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके त्याग और संघर्ष के बिना, हम आज यहां स्वतंत्रता की हवा में सांस नहीं ले सकते थे. 15 अगस्त हमें स्वतंत्रता की क़ीमत और जिम्मेदारी का अहसास कराता है.
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700