हापुड़ में कोरोना का कहर टूटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार की दोपहर कोविड-19 के आठ नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एक बार फिर लोगों में घबराहट पैदा हो गई है। जानकार सूत्रों के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला हरजसपुरा से एक, नगर पालिक हापुड़ से एक, पक्का बाग हापुड़ से चार, मीनाक्षी रोड कासमपुरा से एक तथा कन्हैयापुरा हापुड़ से एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। (ehapurnews.com)
जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाइजेशन आदि शुरु कर दिया है और मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। नगर पालिका हापुड़ की टीम ने गढ़ रोड पर स्थित हरजसपुरा, कन्हैयापुरा इलाकों में जाकर खुली दुकानों को बंद कराया और माइक के माध्यम से लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी। जिला प्रशासन को अभी भी सैकड़ों कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है। (ehapurnews.com)
बता दें कि सोमवार को जनपद हापुड़ में 49 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। एक ही दिन में मिले कोरोना के इतने मरीजों की संख्या जिले में अभी तक सबसे ज्यादा है।