जनपद हापुड़ (Hapur) के जीएस मेडिकल अस्पताल (G.S. Medical Hospital) पिलखुवा (Pilkhuwa) के क्वारंटीन वार्ड (quarantine ward) में भर्ती एक व्यक्ति की अचानक हुई मौत से जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। थाना पिलखुवा के गांव हावल से 55 वर्षीय इकबाल (मृतक) को शुक्रवार को क्वारंटीन किया गया था। मृतक इकबाल के सैंपल जांच के लिए मेरठ (Meerut) लैब भेजे गए हैं। जनपद हापुड़ की सीएमओ डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि इकबाल की कोरोना जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गांव हावल जनपद द्वारा घोषित बफर ज़ोन में शामिल है।
जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना व पिलखुवा कोतवाली के अंतर्गत गांव हावल निवासी इकबाल को शुक्रवार को पिलखुवा के जीएस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएमओ डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि मृतक इकबाल को शुक्रवार को अस्पताल में क्वारंटीन किया गया था। मृतक इकबाल की कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल रिपोर्ट मेरठ भेजी गई है। उम्मीद है कि रविवार की शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी। मृतक इकबाल के परिजनों के सैम्पल भी जांच को भेजे गए हैं। आपको बता दें कि गांव हावल की मस्जिद से गत दिनों दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) में सम्मिलित होकर 9 थाईलैंड के लोगों को हिरासत में लेकर क्वारंटीन किया गया था। गांव हावल की मस्जिद से पकड़े गए थाईलैंड के नागरिक दाहा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी जिसे आईसोलेशन वॉर्ड (Isolation Ward) भर्ती किया हुआ है। अभी तक जनपद हापुड़ में 6 लोग कोरोना (Corona) संक्रमित पाए गए हैं जबकि 166 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट का प्रशासन को इंतज़ार है।