हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील क्षेत्र में वर्ष 2022 में 90 करोड़ की सरकारी भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने का मामला सामने आया है। मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा हाई कोर्ट के आदेश पर खत्म हो गया है। मामले में तत्कालीन लेखपाल केशव शर्मा की तहरीर पर धौलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
आपको बता दें कि लेखपाल केशव शर्मा ने 12 अक्टूबर 2022 को दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया था कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जमीन संबंधित कर शिकायत प्रकरणों की जांच कराई गई थी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा:
ईस्ट दिल्ली के पुष्पांजलि एंकलेव निवासी कुलदीप, धौलाना निवासी असगर, मनोज, राहुल, धर्मवती, राजबहादुर, रहीसुद्दीन, बाबू व धर्मवीर, उत्तरी दिल्ली निवासी तुषार गुप्ता व प्रदीप कुमार, गांव कंदौला निवासी कुशल, नई दिल्ली के पुष्पांजलि कड़कड़डूमा निवासी एक कंपनी के मैनेजर इकजोत सिंह चौहान और गांव अकडौली निवासी सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था जिसे हाई कोर्ट के आदेश पर खत्म कर दिया गया है।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483