हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री संकट हरण हनुमान मंदिर को विशेष रुप सजाया गया। भगवान महाबल का खास श्रंगार किया गया। वायुपुत्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भक्तों का सैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा। खास पोशाक पहने भगवान रामेष्ठ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लगा रहा। इस शुभ अवसर पर बाबा को विशेष भोग लगाया गया।
फूलों, गुब्बारों और लाइटों ने मंदिर की शोभा को बढ़ा दिया। गुरुवार के दिन पहुंचे भक्तों ने प्रभु लक्ष्मण प्राण दाता के गुण गाए और देश को कोरोना मुक्त रखने की प्रार्थना की। इस अवसर पर भगवान हनुमान को भोग लगाया गया। मावे का केक काटकर भक्तों को वितरित किया गया। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर श्री हनुमान जी सेवा समिति हापुड़ की ओर से विशेष भंडारे का आयोजन किया गया।