वकील के साथ मारपीट के आरोपी जेल भेजे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक वरिष्ठ अधिवक्ता व उसके बहनोई के साथ मारपीट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी गुरुवार को रोडवेज स्टेंड से की गई। आरोपी थाना निवाड़ी के गांव पतला का अंकुर शर्मा व थाना जानी के गांव कुराली का राजकुमार है।
इन गिरफ्तारियों के विरोध में गुरुवार को रोडवेज कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर रोडवेज परिसर में प्रदर्शन किया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।