हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना स्थित यूपीएसआईडीसी में संचालित 50 केमिकल फैक्ट्रियां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रडार पर हैं। पिछले वर्ष चार फैक्ट्रियों पर 52 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। एनजीटी ने पुनः जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद डीएम की ओर से कमेटी गठित की गई है जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग करेगी।
बताते चलें कि गत वर्ष शिकायत के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और हापुड़ जिला प्रशासन की टीम ने चार ऐसी अवैध फैक्ट्रियों को बंद कराते हुए 52 लाख का जुर्माना लगाया था जो प्रदूषण कर रही थी। प्रकरण में मामले में एनजीटी ने एक बार फिर संज्ञा लिया है और 25 अप्रैल तक रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं।