हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र का है जहां शुक्रवार को एक बंद पड़े मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया और लाखों के सामान को चुरा कर फरार हो गए। चोरों ने इस दौरान नए नोटों की गड्डी और चांदी के राधा-कृष्ण, चांदी के बर्तन चुरा लिए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामला हापुड़ की रेलवे रोड रोड पर स्थित मोहल्ला प्रकाश नगर का है जहां शिवम गुप्ता अपनी बहन के साथ रहते हैं। शिवम गुप्ता मूल रूप से खतौली के रहने वाले हैं जो मेरठ में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। हफ्ते में एक-दो दिन भाई बहन हापुड़ आते हैं जो ताला लगा कर चले गए थे। जब शिवम शनिवार की सुबह अपने घर पहुंचे तो घर में बिखरा सामान देखकर वह दंग रह गए। शिवम ने बताया कि चोर शुक्रवार की रात दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए जिन्होंने नए नोटों की गड्डी, चांदी के राधा-कृष्ण, चांदी के बर्तन आदि सामान चुरा लिया और फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।