भाजपा में पिछड़े वर्गो का सम्मान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ ने मंगलवार को सामाजिक न्याय सप्ताह के दौरान महात्मा ज्योतिराव फुले का जन्मोत्सव बड़े ही आदर और सम्मान के साथ मनाया। भाजपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर जिला संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने महात्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया जिसकी अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रिंकू सैनी ने किया। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले के आदर्श अनुकरणीय है। शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। वह एक ऐसे संत थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति की अलक को जगाए रखा। सांसद ने केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की उन योजनाओं को गिनाया जो समाज के पिछड़ा वर्ग के हित में बना कर उन्हें कार्यान्वित किया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी, गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों भाजपाई उपस्थित थे।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586