हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में साईं मंदिर के पास स्थित बछलौता रोड निवासी दीपांशु चौहान पुत्र सुदेश उर्फ विपिन व उसके साथियों के खिलाफ गाजियाबाद के विजय नगर थाना पुलिस ने गाड़ी चोरी करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दीपांशु के दो साथी गौरव भाटी व उमेश निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो गाड़ियां, एक चाकू, एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस बाबूगढ़ निवासी दीपांशु की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी चाइनीस सॉफ्टवेयर के माध्यम से मारुति की गाड़ियों को 2:30 मिनट के भीतर चुरा लेते थे। साल 2019 से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और करीब 200 से ज्यादा गाड़ियां चुराकर बेच चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर की विभिन्न गलियों में काफी समय से खड़ी गाड़ियों को यह चोर निशाना बनाते हैं जो इलेक्ट्रॉनिक कोड को सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिकोड कर मास्टर की के जरिए गाड़ी का लॉक खोल उसे चुरा कर बेच देते थे। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606