हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): श्री दिगम्बर जैन समाज के कार्यकारणी सदस्यों की एक बैठक श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे दशलक्षण महापर्व, जैन रथयात्रा महोत्सव की व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया। दशलक्षण पर्व मे प्रातःकाल पूजन, विधान पाठ, रात्रि कार्यक्रम के लिए जैन विद्धान, संगीत टोली, बाजे, नफीरी को बुक करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जैन सन्त निवास पर होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा रोगियों को प्रतिदिन पांच रुपए की दवा राशी 10 रुपए न करने का सुझाव आया। डाo अनिल जैन ने चिकित्सक को प्रतिमाह दो हजार रुपए अपने द्वारा एक वर्ष तक देने, दवा 5 रुपए प्रतिदिन रखने का निर्णय हुआ। बैठक मे उपाध्यक्ष पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, मंत्री आकाश जैन, उपमंत्री विकास जैन, सुरेश चन्द जैन पत्रकार, आर के जैन एडवोकेट, अर्चित जैन, अकुर जैन, अकित जैन, तुषार जैन, हिमांशु जैन आदि उपस्थित थे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950