निकाय चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम की दी जानकारी






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जहां निर्वाचन कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां दी गई जिसके अनुसार 16 अप्रैल को जनपद स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी, 17 अप्रैल को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अपनी निकाय की सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी, 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व उन्हें जमा किया जाएगा। 25 अप्रैल को सुबह 11:00 से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अभ्यर्थन की वापसी होगी। 28 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटन होगा।
11 मई की सुबह 7:00 बजे से दोपहर 6:00 बजे तक मतदान होगा और 13 मई की सुबह 8:00 से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित शिकायत प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी हापुड़ प्रहलाद सिंह को बनाया गया है जबकि तीन सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो आठ-आठ घंटे की शिफ्टवार पारी के अनुसार कार्य करेंगे। सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी अनिल कुमार कुमार गौतम, व जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।


नगर पालिका परिषद पिलखुवा का नामांकन स्थल कार्यालय नगर पालिका परिषद पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद का नामांकन स्थल उप जिलाधिकारी कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत बाबूगढ़ का नामांकन स्थल एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ बनाए गए हैं जबकि मतगणना गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी में होगी।
जनपद हापुड़ की तीन नगर पालिका परिषद तथा एक नगर पंचायत में कुल 101 वार्ड हैं। चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों की किस्मत 3,47,377 मतदाताओं के हाथों में हैं। मतदान के लिए हापुड़ में 69, पिलखुवा में 25, गढ़मुक्तेश्वर में 15 तथा बाबूगढ़ में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों की संख्या कुल मिलाकर 113 होगी।
चुनाव में पैनी निगाह रखने के लिए उड़न दस्ते की 10 टीमें लगाई गई हैं। पिलखुवा में दो, हापुड़ में तीन, गढ़मुक्तेश्वर में दो तथा बाबूगढ़ में दो टीमें तैनात रहेंगी जबकि स्थैतिक निगरानी टीम पांच बनाई गई हैं। हापुड़ में दो, पिलखुवा में एक, गढ़मुक्तेश्वर में एक तथा बाबूगढ़ में एक टीम तैनात रहेगी।
प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए आयु सीमा 30 वर्ष जबकि सदस्य पद के लिए आयु सीमा 21 वर्ष होगी। साथ ही नामांकन स्थल पर प्रत्याशी समेत चार लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी निर्वाचन अभिकर्ता, प्रस्तावक तथा सहायतार्थ एक व्यक्ति को ही जाने की अनुमति होगी। चुनाव को लेकर अधिकारियों के निरीक्षण का दौर भी लगातार जारी है।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

UP के 15 जिले Lockdown, जानें क्या है Lockdown?

Share

Shareकोरोना वायरल के चलते देश में अभी तक 370 केस सामने आए हैं और कुल मिलाकर सात लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा। ये लॉकडाउन 23 मार्च से 25 मार्च तक रहेगा। हम आपको बताने जा रहे हैं कि लॉकडाउन करने का मतलब क्या है? लॉकडाउन का मतलब क्या है ? इस दौरान कोई भी शख्स घर से बाहर नहीं निकल सकता है। हालांकि दवा, अस्पताल और राशन-पानी की जरूरत के लिए ही आपको घर से बाहर निकलने की छूट मिलती है। लॉकडाउन एक तरह से आपातकाल व्यवस्था होती है। अगर किसी शहर या इलाके में लॉकडाउन की घोषणा होती है तो वहां के लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान किसी भी शख्स को आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत होती है जैसे राशन, दवा-पानी, सब्जी की जरूरत ही अनुमति मिलती है। ये जिले हुए लॉकडाउन: प्रदेश के लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, मुरादाबाद, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, वाराणसी और लखीमपुर को लॉक डाउन घोषित किया है। इस दौरान राज्य परिवहन की बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।  Related posts:अटल जी के आदर्शो को जीवन में उतारने का संकल्पचिकित्साधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत पांच के तबादलेक्रिकेट संघर्ष में कई हुए चोटिलOriginally posted 2020-03-22 13:20:06.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!