मुकीमपुर बिजली घर की क्षमता बढ़ाई जाए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन हापुड़ के तहसील अध्यक्ष अमित त्यागी ने गांव मुकीमपुर बिजली घर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग की है ताकि विद्युत की आपूर्ति नियमित बनी रहे।
भाकियू नेता अमित त्यागी, कैलाश पहलवान, अतुल त्यागी, कैलाश चंद ने गुरुवार को एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता पिलखुवा को दिया। उन्होंने कहा कि मुकीमपुर बिजली घर की क्षमता कम होने के कारण आए दिन विदुयुत कटौती की जाती है। विदुय्त आपूर्ति नियमित बनाए रखने के लिए मुकीमपुर बिजली घर की क्षमता बढ़ाई जाए।