हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक के गांव गजालपुर की झोड़ के हालात इन दिनों बेहद खराब हैं। जलभराव की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बीमारियों का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द झोड़ की साफ-सफाई कराई जाए जिससे बीमारियों का खतरा कम हो।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गजालपुर की यह तस्वीर अपने आप में चिंता का विषय बनी हुई है। एक तरफ तो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में एंटी लार्रवा, फागिंग की जा रही है लेकिन इस तरह के हालात अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहे हैं। पानी कई बार तो सड़क तक आ जाता है। जलभराव की वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।