हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बेसहारा पशु इन दिनों किसानों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि आवारा पशुओं के आतंक से उन्हें निजात दिलाई जाए। यह पशु किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। फसल बर्बाद होने की वजह से किसान बेहद परेशान हैं। किसान का कहना है कि उसकी सुध देने वाला अभी तक कोई नहीं है। बिन मौसम बरसात, तारों से निकलती चिंगारी और आवारा पशुओं के आतंक से किसान की समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यह तस्वीरें वजीलपुर गांव की है जहां गेहूं की फसल को बेसहारा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में किसानों की मांग है कि विभाग मामले को गंभीरता से लें और आवारा पशुओं से उन्हें निजात दिलाई जाए।