जनपद में हुआ निक्षय दिवस का आयोजन
टीबी लाईलाज नहीं, नियमित उपचार से पूरी तरह ठीक हो जाती है टीबी ः डीटीओ
श्री प्रेमचंद मैमोरियल ट्रस्ट ने निक्षय दिवस पर शिवगढ़ी में आयोजित किया चिकित्सा शिविर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 15 अप्रैल, 2023। जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर शनिवार को एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लक्षणों के आधार पर सूचीबद्ध किए गए संभावित रोगियों की बलगम जांच की गई और साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीबी के लक्षणों, बचाव और उपचार की जानकारी दी।
इसके अलावा मेरिनो कंपनी द्वारा प्रायोजित श्री प्रेमचंद लोहिया मैमोरियल ट्रस्ट और जिला क्षय रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कुल 337 लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में टीबी से मिलते – जुलते लक्षणों वाले 19 लोगों के बलगम की जांच की गई और 10 लोगों को एक्स-रे जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा 42 लोगों की रक्त शुगर जांच की गई।
शिविर में पहुंचकर जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने ट्रस्ट के प्रयास की सराहना की। उन्होंने शिविर में मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा – टीबी कोई लाईलाज बीमारी नहीं है। नियमित उपचार के बाद टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। टीबी के लक्षण आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं। अन्य रोगों की ही तरह टीबी की जल्दी पहचान होने पर उपचार आसान होता है और साथ ही परिवार के अन्य लोगों को टीबी का संक्रमण नहीं लग पाता। ध्यान रखें टीबी होने पर ईलाज नियमित रूप से पूरा करें।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी व जिला टीबीएचवी समन्वयक मनोज कुमार गौतम ने बताया – दो सप्ताह से अधिक बलगम वाली खांसी रहना, बुखार आना, सीने में दर्द रहना, वजन कम होना, थकान रहना और रात में सोते समय पसीना आना, टीबी के लक्षण हो सकते हैं। सुशील चौधरी ने बताया – जिला क्षय रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान श्री प्रेमचंद मैमोरियल लोहिया ट्रस्ट की ओर से हर माह निक्षय दिवस के अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।
शिविर में श्री प्रेमचंद मैमोरियल ट्रस्ट के चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस अग्रवाल और डा. डीके अग्रवाल ने रोगियों का चिकिस्कीय परीक्षण किया। अनिल त्यागी, यासीन अली, विनोद कुमार, ईश्वर चंद और सुहेल ने शिविर में आए लोगों की जांच और दवा वितरण में सहयोग किया।
VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411