दहेज लालचियों ने बहू को मार डाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला अहाता बस्ती में एक बहू जब दहेज लालचियों की मांग पूरी नहीं कर सकी तो वह दहेज क भेंट चढ़ गई। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
जनपद मेरठ के थाना कंकरखेड़ा का गांव नंगला तासी के जय भगवान की बेटी निशा की शादी 28 मई-2019 को गढ़मुक्तेश्वर के अहाता राम बस्ती निवासी के संजीव सिंघल के बेटे शुभम सिंघल के साथ हुई है। बताते हैं कि शादी में खर्च किए गए 20 लाख रुपए से ससुरालिए खुश नहीं थे और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालिए निशा को प्रताड़ित करते थे। निशा ने एक बेटे को भी जन्म दिया।
आरोप है कि शनिवार की देर शाम निशा के ससुरालियों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। मृतका निशा के पिता ने पति, सास, ससुर आदि को दहेज के लिए हत्या के आरोप में मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।