हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हरियाणा से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गांव भटोना में लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। हालांकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। नोडल बुलंदशहर को बुलाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस ने पिलखुवा निवासी आशा उर्फ सुधा पत्नी संजय समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें की हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि बुलंदशहर में लिंग परीक्षण कराया जा रहा है जिसका हापुड़ से भी कनेक्शन है। हरियाणा से गर्भवती महिलाओं का लिंग परीक्षण कराने के लिए उन्हें हापुड़ और बुलंदशहर लाया जा रहा है। विभाग ने जाल बिछाया और एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर जांच के लिए हापुड़ भेजा जिससे महिला दलाल के संपर्क में आई और दलाल ने 25000 रुपए लेकर महिला को गुलावठी भेज दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को बुलंदशहर में छापा मारा और मौके से 9 को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।