जानें निकाय चुनाव में कौन कितना खर्च कर सकता है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की धनराशि निर्धारित की है। जनपद हापुड़ में चारों निकायों में मतदान 11 मई को होगा।
जिला प्रशासन की एक प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार नगर पालिका परिषद हापुड़ (41 वार्ड) के चेयरमैन पद के प्रत्याशी 12 लाख रुपए तक चुनाव प्रचार में खर्च कर सकेंगे। जबकि नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर (25 वार्ड) व नगर पालिका परिषद पिलखुवा (25 वार्ड) के चेयरमैन पद के प्रत्याशी 9-9 लाख रुपए खर्च कर सकते है। परिषद के सभासद पद हेतु प्रत्याशी दो लाख रुपए तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन पद प्रत्याशी ढाई लाख रुपए व पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी 50 हजार रुपए खर्च कर सकेंगे.
प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने से निर्वाचन की घोषणा तक प्रतिदिन विभिन्न मदों में जो व्यय किया जाएगा उसका लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा। चुनाव से सम्बंधित व्यय किए जाने हेतु प्रत्याशी द्वारा एक अलग से खाता खोला जाएगा। इस खाते की सूचना रिटर्निंग आफिसर व जनपद स्तरीय कमेटी को दी जाएगी। निर्वाचन में वयय की गई धनराशि के भुगतान की कार्रवाई उक्त खाता से प्रत्याशियों द्वारा की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशी नामांकन करने के दिवस से पूर्व अपना एक अलग बैंक खाता खुलवानें और उसी खाते से निर्वाचन में वयय करना सुनिश्चित करें।