हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव रतूपुरा के जंगलों में शनिवार को एक बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। यह बच्ची शुक्रवार को घर के बाहर खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। लाश की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतका की शिनाख्त छह वर्षीय सिफा पुत्री हंसार अली निवासी रतूपुरा के रूप में हुई है।
सिफा शुक्रवार की शाम को घर के बाहर खेल रही थी जो अचानक लापता हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका मानसिक रूप से कमजोर थी। सिफा को परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी। शनिवार की सुबह गन्ने के खेत में बच्ची का शव पड़ा देख गांववासियों में हड़कंप मच गया जिन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को खेतों में फेंका गया है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878