आन डिमांड तमंचे सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने दो शातिर गुंडों को पकड़कर एक ऐसी शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है जिसमें बने तमंचे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अपराधियों को 6 से 7 हजार रुपए में आन डिमांड बेचे जाते थे। पुलिस ने हथियार सप्लायरों की पहचान जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव नहाल के शाकिब व जनपद बागपत के थाना बिनौली के गांव बिनौली के इकबाल उर्फ भट्टी के रुप में की है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से व मौके से 12 अवैध तमंचे, 24 अधबने तमंचे, दो जिंदा व 2 खोखा कारतूस तथा तमंचे बनाने में प्रयुक्त औजार, तथा एक बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़ करने वाले पुलिस दल को 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने बताया कि थाना पिलखुवा पुलिस को एक इनपुट मिला था कि गांव परतापुर से गांव अतरौली के बीच जंगल में कुछ बदमाश तमंचे बनाकर गुंडों को सप्लाई करते है। पुलिस ने सूचना को सटीक मानकर थाना प्रभारी विनोद पांडे की अगुवाई में पुलिस दल ने गांव परतापुर-अतरौली के बीच जंगल में छापा मारा और तमंचे के निर्माण में लगी फैक्टरी को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से गांव नहाली के शाकिब व गांव बिनौली के इकबाल उर्फ भट्टी को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से तैयार तमंचे, व अधबने तमंचों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने मौक से उस बाइक को भी बरामद किया है, जो हथियार सप्लाई में प्रयुक्त होती थी। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे गाजियबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, आदि जनपदों में एक तमंचे को 6 से 7 हजार रुपए में बेचते थे। शाकिब के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में अनेक मुकद्दमें दर्ज है।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065