मेरठ से बाबूगढ़ लाया जाएगा गौवंश अनुसंधान संस्थान






Share

मेरठ से बाबूगढ़ लाया जाएगा गौवंश अनुसंधान संस्थान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान एवं हापुड़-मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल के संयुक्त प्रयास से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ कैंट में स्थापित केंद्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान को बाबूगढ़ छावनी में लाने की स्वीकृति प्रदान कर दी। बाबूगढ़ में राजकीय पशुधन एवं कृषि क्षेत्र की करीब 502 एकड़ जमीन है जिसमें से 150 एकड़ भूमि पर केंद्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान स्थापित होगा।

मेरठ छावनी में 1986 से देश का एकमात्र केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान चल रहा है। रक्षा संपदा विभाग से दी गई 30 एकड़ जमीन की लीज 2025 में समाप्त हो रही है। जमीन उपलब्ध न होने के कारण इस कुछ नेता करनाल तो कुछ तेलंगाना और मध्य प्रदेश ले जाना चाह रहे थे, बाद में पशुपालन विभाग ने अलीगढ़ शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया। केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान, सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात से भेंट कर बाबूगढ़ स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया जिसे प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। बताते हैं कि मेरठ छावनी से केंद्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान को बाबूगढ़ में स्थानांतरित करने का कार्य शीघ्र ही शुरु हो जाएगा।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

सड़क हादसे में दम्पति की मौत

Share

Share हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवा दम्पति की मौत हो गई जबकि एक वृद्धा व एक अबोध बालिका घायल हुए।        पुलिस के अनुसार मेरठ के गांव हसनपुर का 31 वर्षीय दर्शन कुमार अपनी पत्नी सोनिया व मां शकुंतला तथा अबोध बेटी के साथ बाइक पर थाना बाबूगढ़ के गांव बिगास से बाइक पर हसनपुर लौट रहा था कि थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत मंसूरपुर कट पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिस कारण बाइक सवार घायल हो गए।  सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने दर्शन व सोनिया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे है। Related posts:बैंकों में व आसपास चलाया चेकिंग अभियानहापुड़: पटाखा छोड़ने वाली बुलेट के खिलाफ कार्रवाई, मैकेनिक से निकलवाए साइलेंसरट्रक ने मारी मयूरी में टक्कर, एक की मौतOriginally posted 2020-03-20 11:57:16.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!