डा.सोमती केन को मिला अखिलेश गुरु का आशीर्वाद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन को हापुड़ के जन-जन के प्रिय व विद्वान व्यक्तित्व अखिलेश गुरु ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया है और कहा है कि चुनाव का किला फतह कर नगर को विकास की ओर ले जाने में शिक्षित महिला डा.सोमती केन पूरी सक्षम है। एक गुरु का आशीर्वाद पाकर भाजपा प्रत्याशी गदगद हो गई।
भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन भाजपा के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विद्वत व्यक्ति अखिलेश गुरु के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंची। उन्होंने बहू समान डा.सोमती केन को भरपूर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा