हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत कपड़े के टुकड़ों से लदा एक ट्रक का टायर फटने से वह हाईवे पर पलट गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई। हालांकि सड़क पर कपड़े के टुकड़े बिखर गए और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को सीधा कराया और चालक को बाहर निकाला जो घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कपड़े के टुकड़ों से लदा एक ट्रक दिल्ली की ओर से मुरादाबाद की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गढ़मुक्तेश्वर के हाईवे पर पहुंचा तो ट्रक का टायर अचानक फट गया जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गयाजिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन