हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 146 गांवों की सूरत 14 करोड़ रुपए की लागत से बदलेगी। इन गांव को जल्द ही ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत स्वच्छ बनाकर उनकी दशा सुधारी जाएगी जिससे गांव का विकास होगा।
शहरों की तर्ज पर गांव को स्मार्ट और स्वच्छ बनाने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में जिला पंचायत राज विभाग ने 146 गांव की सूची तैयारी की है जिसके तहत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत गांव की गंदगी को दूर किया जाएगा। गांव के विभिन्न स्थानों में डस्टबिन आदि की व्यवस्था कराई जाएगी। इसकी कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी जाएगी।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920
हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन