पिलखुवा में भाजपा के विभु बंसल चेयरमैन निर्वाचित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चेयरमैन पद पर भाजपा के विभु बंसल ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी बसपा के आबिद को पराजित किया है। हैंडलूम नगरी पिलखुवा में विभु बंसल की जीत का जश्न मनाया जा रहा है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। औचपारिक घोषणा के अनुसार चेयरमैन पद पर विजयी विभु बंसल ने 18182 मत प्राप्त किए है।
निर्दलीय प्रत्याशी व नगर सेवक सुनील गर्ग के भाजपा प्रत्याशी विभु बंसल के पक्ष में चुनाव मैदान से हटने पर भाजपा प्रत्याशी विभु बंसल की जीत को बल मिला था।
चेयरमैन पद पर 76621 मतदाताओं में से 50064 मतदाताओं ने वोट डाले। जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी 8344 मत प्राप्त करना जरुरी है। पिलखुवा चेयरमैन पद के चुनाव में कांग्रेस, आप तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानतें भी जब्त हो गई।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606