सरसों में नफा वसूली पर भाव टूटे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मंडी में सरसों के लुढ़कते हुए भावों को सोमवार को लगा ब्रेक एक बार फिर शनिवार को टूट गया। दूसरी ओर विदेशी खाद्य तेल मंदे होने से सरसों में मंदी को बल मिला है। राजस्थान की मंडिया भी टूट गई है।
गारंटी की सरसों के भाव लुढ़कने से हापुड़ व आस पास की मंडियों में आवकें घट गई। हापुड़ मंडी में स्टाकिस्ट व तेल उत्पादक यूनिटें सरसों ले रही है, परंतु जरुरत के मुताबिक आवकें न होने से राजस्थान की मंडियों से सरसों की आपूर्ति की जारी है। सूत्र बताते हैं कि दस मोटर सरसों रोजाना आ रही है, जो जरौठी रोड के गोदामों उतार कर 100-150 रुपए प्रति कुंतल की दर से बेची जा रही है। सरसों के भावों में नरमी को देखते हुए बिकवाल नफा वसूली के लिए हाथ रोक कर सरसों बेच रहा है। एक ट्रक में करीब 250 बोरी सरसों आती है। यानि कि 2500 बोरी सरसों रोजाना राजस्थान से सड़क मार्ग द्वारा आ रही है। सरसों की ट्रैडिंग व स्टाक में कालेधन का निवेश हो रहा है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606