एकीकृत निक्षय दिवस के साथ शुरू होगा विशेष क्षय रोगी खोज अभियान






Share

एकीकृत निक्षय दिवस के साथ शुरू होगा विशेष क्षय रोगी खोज अभियान

– 21 कार्य दिवस के विशेष अभियान का माइक्रो प्लान तैयार कर स्टेट को भेजा

– ब्लॉक और जिला स्तर पर नियमित रूप से होगी मॉनिटरिंग

– शासन को भेजी जाएगी अभियान की साप्ताहिक रिपोर्ट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 14 मई, 2023। सोमवार को एकीकृत निक्षय दिवस के साथ ही विशेष क्षय रोगी खोज अभियान शुरू होगा। जिला क्षय रोग विभाग ने पोस्टर – बैनर और अन्य माध्यमों के जरिए अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसके बारे में जानें और लाभ उठाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया – 21 कार्य दिवस वाला यह अभियान आठ जून तक चलेगा। अभियान के तीन चरण होंगे। पहले चरण में प्रचार – प्रसार किया जाएगा। दूसरे चरण में जिले में टीबी के लिहाज से संवेदनशील, दूर दराज के क्षेत्र और स्लम बस्तियों को चिन्हित किया जाएगा। तीसरे चरण में लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्क्रीनिंग की जाएगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया – यह अभियान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (एचडब्ल्यूसी) पर टीबी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए है, ताकि आउटरीच एरिया को कवर किया जा सके। ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम), ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) और जिला स्तर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ), जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम), जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे।

डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया – अभियान के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को प्रशिक्षण दिया गया है। अभियान के प्रचार- प्रसार के लिए हर एचडब्ल्यूसी पर विलेज हेल्थ सैनिटेशन एंड न्यूट्रिशन कमेटी ( वीएचएसएनसी) की बैठकें आयोजित की जाएंगी। हर सप्ताह हर एचडब्लूसी पर एक कैंप आयोजित किया जाएगा। अभियान की साप्ताहिक रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिन ग्राम पंचायतों में पांच वर्षों से टीबी के मामले नहीं सामने आए हैं, उन्हें टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा।

ई-रिक्शा के जरिए किया जा रहा प्रचार- प्रसार

इस बार एकीकृत निक्षय दिवस पर मेरिनो इंडस्ट्रीज द्वारा प्रायोजित श्री प्रेमचंद मेमोरियल ट्रस्ट क्षय रोग विभाग के साथ मिलकर सरावा गांव में कैंप आयोजित करेगा। विशेष कैंप से पहले गांव में प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी प्रचार – प्रसार की मॉनिटरिंग के लिए सरावा गांव पहुंचे। प्रचार वाहन (ई-रिक्शा) के माध्यम से बताया गया कि सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र के सामने संदीप त्यागी के मकान पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में टीबी, शुगर और एचआईवी जांच की जाएगी। बता दें कि श्री प्रेमचंद मेमोरियल ट्रस्ट जनवरी माह से क्षय रोग विभाग के साथ मिलकर हर एकीकृत निक्षय दिवस पर अलग – अलग क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है।

“घर-घर जागरूकता लानी है, टीबी की बीमारी भगानी है”

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया – 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू हो रहे विशेष अभियान का उद्देश्य घर- घर तक टीबी के बारे में जानकारी पहुंचाना है। विभाग पोस्टर- बैनर के जरिए आमजन को जागरूक कर रहा है। जागरूकता से ही टीबी की बीमारी को भगाया जा सकता है। विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, तेजी से वजन कम होना, थकान रहना, सीने में दर्द और रात में सोते समय पसीना आना, टीबी के लक्षण हो सकते हैं। यदि इनमें से कोई लक्षण हो तो कैंप में पहुंचकर जांच कराएं। जल्दी जांच और उपचार शुरू कर अपनों को टीबी संक्रमण से बचाएं।

BRAINWAVES INTERNATIONAL SCHOOL : SUMMER CAMP (22 MAY TO 31 MAY)

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

तीन बदमाश दबोचे

Share

Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:VIDEO: थाना समाधान दिवस में एसपी ने सुनी समस्याएंभारत विकास परिषद की सृजन शाखा का हुआ अधिष्ठापन, आशीष मित्तल अध्यक्ष व सचिन सचिव बने”क्या देखना चाहते हैं माथे पर टीका या सर पर टोपी?” विभु बंसलOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!