हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में झड़ीना मध्य गंग नहर पर सोमवार को सात और बंदरों के शव मिले जिससे क्षेत्र में मिले मृत बंदरों की संख्या 19 से बढ़कर 26 हो गई है। पुलिस व वन विभाग की टीम ने बंदरों के शवों को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद बिसरा बरेली लैब के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मौके से बरामद गुड़ की भी जांच की जा रही है।
गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि बंदरों की मौत के मामले में पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी करण सिंह ने बताया कि बंदरों की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के बाद बिसरा आईवीआरआई बरेली भेज दिया है जहां से सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्राप्त होगी जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।