हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांधी गंज निवासी अंकित गर्ग की दुकान में काम करने वाला युवक 75,000 रुपए और स्कूटी लेकर फरार हो गया था जिसे बुधवार की देर रात गढ़ रोड पर स्थित बाईपास के पास से बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक के पास स्कूटी और पैसे नहीं थे। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि हापुड़ के किला-कोना निवासी अंकित गर्ग के यहां नौकरी करता है। अंकित ने बुधवार की दोपहर कर्मचारी को 75000 रुपए बैंक में जमा करने के लिए भेजा। युवक स्कूटी पर सवार होकर बैंक के लिए रवाना हुआ लेकिन वापस नहीं लौटा जिसके बाद अंकित गर्ग ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और युवक को बाईपास के पास से बरामद कर लिया। पुलिस 75,000 रुपए और स्कूटी की तलाश कर रही है।