लायंस इंटरनेशनल मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 321 में लॉयन विशाल मल्होत्रा बेस्ट ज़ोन चेयरपर्सन के अवार्ड से सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी लॉयन विशाल मल्होत्रा को सिद्कुल हरिद्वार में आयोजित मल्टीपल 321 50 th एनुअल कन्वेंशन “शिवय” की गोल्डन जुबली अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट ज़ोन चेयर पर्सन के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशाल ने कहा कि “सबसे पहले मैं आभार अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन रजनीश गोयल का करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरा नाम मल्टीपल में बेस्ट ज़ोन चेयरपर्सन के लिए भेजा जिस कारण यह सम्मान तथा अवार्ड मुझे मिल पाया। मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं एमजेएफ लायन नकेश गर्ग का जिन्होंने मल्टीपल के गोल्डन जुबली अवॉर्ड सेरेमनी में मुझे बेस्ट ज़ोन चेयरपर्सन के अवार्ड से सम्मानित किया। मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं अपने इंटरनेशनल डायरेक्टर लॉयन जितेंद्र चौहान का तथा एलसीआईएफ एरिया लीडर पीएमजेएफ लॉयन विनय मित्तल का पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लॉयन रमन गुप्ता पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयर पर्सन लायन क्षितिज शर्मा, डीजी (इलेक्ट) एमजेएफ लायन पंकज बिजलवान का फर्स्ट वाइस गवर्नर( इलेक्ट ) पीएमजेएफ लॉयन ए के मित्तल का तथा सेकंड वाइस गवर्नर (इलेक्ट ) पीएमजेएफ डॉ लॉयन विनय सिसोदिया का तथा वहां उपस्थित सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं लायन लीडर्स तथा लायन मेंबर जिनकी गरिमा उपस्थिति में मुझे इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।” इस अवसर पर लायन विशाल को बधाई देने वालों का सिलसिला है।