हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला तगासराय निवासी 55 वर्षीय नरेंद्र त्यागी पुत्र चौधरी चंद्रमणि त्यागी का दिल्ली के एक अस्पताल में शनिवार की सुबह करीब तीन बजे लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया जिससे त्यागी समाज में शोक है। नरेंद्र त्यागी ताराचंद इंटर कॉलेज के अध्यक्ष थे जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य किए हैं। नरेंद्र त्यागी का अंतिम संस्कार हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित चौराखी पर सुबह करीब 10 बजे किया जाएगा। नरेंद्र त्यागी के निधन पर त्यागी समाज ने शोक व्यक्त किया है। इसी के साथ अन्य लोग भी नरेंद्र त्यागी के आवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। बता दें कि नरेंद्र त्यागी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिनका निधन दिल्ली में हुआ है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586