Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 15 करोड़ की लागत से जल्द ही हेल्थ वैलनेस सेंटर बनेगा। सेंटर के निर्माण के लिए दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से मुलाकात कर पांच हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। बताया जा रहा है कि इस हेल्थ वैलनेस सेंटर में आधुनिक सुविधाएं होंगी जहां कोरियन पद्धति से बीमारियों का इलाज होगा और लोग दोनों देशों की संस्कृति से रूबरू होंगे। हेल्थ वैलनेस सेंटर के अलावा इंडियन एंड कोरियन कल्चर सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।