हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से गलत व्यवहार करने वाले स्टेशन मास्टर को स्टेशन अधीक्षक ने मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों के आदेश पर चेतावनी दी है। यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से शटल ट्रेन को रोके जाने का कारण पूछा था जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने यात्रियों के साथ गलत व्यवहार किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ट्विटर के माध्यम से मुरादाबाद मंडल में बैठे अधिकारियों तक पहुंची जिसके बाद स्टेशन मास्टर को चेतावनी दी गई है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेनों का दबाव अधिक होने के कारण बुलंदशहर से वाया हापुड़ के रास्ते तिलक ब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर को रोका गया था। ऐसे में कुछ यात्री हापुड़ के स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुस गए और ट्रेन लेट होने का कारण पूछा जिसके बाद स्टेशन मास्टर के गलत व्यवहार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके पश्चात मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया। अधिकारियों के आदेश पर स्टेशन अधीक्षक ने स्टेशन मास्टर को चेतावनी दी है और भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत भी दी।