भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास रत्न प्रांत की कार्यशाला आयोजित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास रत्न प्रांत की प्रांतीय कार्यशाला रविवार को बुलंदशहर सेवार्थ शाखा के आतिथ्य में आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में लगभग 36 शाखाओं के 159 दायित्वधारी गण, जिनमें शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव, शाखा कोषाध्यक्ष एवं शाखा महिला संयोजिकाओं के साथ-साथ शाखा संपर्क प्रमुख, शाखा सेवा प्रमुख, शाखा संस्कार प्रमुख एवं प्रांतीय परिषद के प्रकल्प प्रभारी गण उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र का संचालन प्रांतीय महासचिव नरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया व प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया एवं परिषद के उद्देश्य व लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया गया l प्रांतीय कार्यशाला ppt के माध्यम से किया।
1 घण्टे की समयावधि में 4 विभिन्न समूहों के माध्यम से सार्थक समूह चर्चा व सभी दायित्वधारियों ने अपनी जिज्ञासाओं व शंकाओं के उत्तर प्राप्त किये। पहला समूह संगठन का रहा जिसका नेतृत्व डॉ तरुण शर्मा व समन्वयक के रूप में नितिन अग्रवाल प्रांतीय संगठन सचिव थे। दूसरा समूह महिला एवं बाल विकास का रहा जिसका नेतृत्व योगेश वशिष्ठ ने किया व समन्वयक के रूप में प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल रहीं l तीसरा समूह प्रकल्प प्रभारियों का रहा, जिसका नेतृत्व नवीन कुमार ने किया व समन्वयक के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा विनीत आर्य ने किया l चतुर्थ समूह वित्तीय अनुशासन का रहा, जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय वित्त सचिव प्रवीण कुमार गर्ग ने किया व समन्वयक के रूप में प्रांतीय वित्त सचिव कवित बंसल ने किया l
मुक्त चिन्तन में डॉ तरुण शर्मा ने प्रश्नों व जिज्ञासाओं के उत्तर दिए व डॉ तरुण शर्मा का सारगर्भित उद्बोधन प्राप्त हुआ । जिन शाखा के PSTM आरम्भ से अंत तक बने रहे, उसमें से 6 शाखाओं को ड्रा निकालकर प्रान्त द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शुरू से अंत तक ज्यादातर सदस्य उपस्थित रहे उसके लिए चांदी के सिक्के लकी ड्रा के रूप में निकाले गए।राजीव अजमानी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया।बुलंदशहर सेवार्थ शाखा ने बहुत ही भव्य अतिथ्य प्रदान किया,सुंदर व्यवस्था में शाखा अध्यक्ष चंद्र भूषण मित्तल, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिका सुमन शर्मा का बहुत बहुत धन्यवाद एवं बुलंदशहर जिला कॉर्डिंनेटर राजीव कुमार की भी अथक मेहनत व परिश्रम से यह कार्यशाला बहुत सुन्दर एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुई l हम अतिथ्य शाखा बुलंदशहर सेवार्थ के समस्त सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रेषित करते हैं।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622