हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी की जा रही है। इस दौरान भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उन्हें सस्ती दर पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने का दावा किया जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों के दौरान 25 से 50% तक की रियायत का दावा भी किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर सीएमओ ने कहा कि हेल्थ कार्ड के नाम से कार्ड बनाए जा रहे हैं जो कि पूरी तरीके से फर्जी हैं। ऐसा करने वाले के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग जल्द ही कार्रवाई करेगा और भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
यदि आपको भी कोई इस तरह का कार्ड बनाने का लालच देता है तो आप स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर उसकी विश्वसनीयता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।